Gemini AI का नया ट्रेंड बना सोशल मीडिया सेंसेशन, रेट्रो साड़ी ट्रेंड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप बनाने का तरीका!! आजकल सोशल मीडिया पर एक नया क्रिएटिव ट्रेंड तेजी से फैल रहा है: Google की Gemini (Nano Banana) इमेज-एडिटिंग सुविधा की मदद से पुराने बॉलीवुड-स्टाइल के रेट्रो साड़ी इफेक्ट में पोर्ट्रेट बनाना। यह ट्रेंड नॉस्टैल्जिया, फिल्मी स्टाइल और आसान AI-प्रॉम्प्ट्स का कॉम्बिनेशन होने की वजह से वायरल हुआ है — कई यूज़र्स अपने सेल्फी को 90s-बॉलीवुड पोस्टर जैसा ग्लैमरस लुक दे रहे हैं।